ऐसे Items जिनकी एक Beginner YouTuber को जरूरत पड़ती है!

बहुत से लोग सोचते हैं कि यूट्यूब चैनल चालू करने के लिए शुरू में किस चीज की जरूरत पड़ेगी? ऐसा क्या होना चाहिए एक Beginner Youtuber के पास कि उसके Audio और Video में Quality आए! नीचे लिस्ट में वो सभी items हैं जो एक यूट्यूबर को अच्छे videos बनाने में हेल्प करते हैं! आपकी सुविधा के लिए इनको हर आइटम के नीचे बटन से लिंक किया गया है जिसपर क्लिक करके आप इन्हे direct purhcase कर सको!

मोबाइल में लगने वाला माइक (Audio Recording)

अगर आप मोबाइल से ही videos रेकॉर्ड करते हैं तो नीचे फोटो में दिया गया microphone आपके काम आ सकता है!

Tripod Stand के साथ मोबाइल का माइक्रोफोन FREE (Camera Placement)

अगर आप क्लास बनाते हो या डांस सिखाते हो तो आपको camera रखने के लिए स्टैंड भी चाहिए होगा, इस case में आप ट्राइपॉड खरीद सकते हो, नीचे दिये गए ट्राइपॉड के साथ mic भी free है!

Professional Headphone Sennheiser Brand (Monitoring Sound Clearly)

किसी भी विडियो का औडियो वो पहलू है जो एक beginner youtuber समझ नहीं पाता है और उसके व्यू नहीं आ पाते। एक अच्छा विडियो बनाने के लिए अच्छा औडियो होना भी उतना ही जरूरी होता है, और अच्छे औडियो के लिए उसको अच्छे से सुनना पड़ता है! नीचे दिया गया हैडफोन एक Audio Professional कंपनी का है जिसको भी आप खरीदने के बारे में विचार कर सकते हो, पूरे Features के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें!

सारा किट! (Good For Beginner) (Combo Kit)

अगर आपके लिए एक एक सामान छांट कर खरीदना मुश्किल हो रहा है और आपका मैं मकसद औडियो रेकॉर्ड करने का है तो फिर आप पूरा सामान एक ही बार में खरीद सकते हो, नीचे दिये गए किट की सबसे खास बात ये है कि इसमे माइक्रोफोन की क्वालिटी, ऊपर वाले mics की तुलना में अच्छी है और माइक्रोफोन के लिए एक आर्म स्टैंड भी दिया है।

आपके किसी भी तरह के सवाल के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें! आपके यूट्यूब चैनल को शुरू करवाने में मुझे खुशी होगी!

अगर आप बहुत अच्छी क्वालिटी के माइक्रोफोन खरीदना चाहते हैं तो आप नीचे दी गयी फोटो पर या यहाँ क्लिक करें!

अगर आप एक सिरियस YouTuber बनना चाहते हो तो आप मेरी लिखी हुई किताब भी Amazon से खरीद सकते हो जिसमे मैंने वो 101 टिप्स बताएं हैं जिनको अपना कर JeetFix चैनल नें 6 महीने में ही 10 लाख Subscribers बना लिए थे!

32 thoughts on “ऐसे Items जिनकी एक Beginner YouTuber को जरूरत पड़ती है!”

  1. Sir good morning
    Sir i want to make teaching vedios of maths for competition.
    So what setup must be requires for me, so that the vedio quality also good, as less size and i can purchase dslr if required,
    And sir make a vedio also that how a biggener can start a channel and how to teach…..
    Thank u sir

  2. Thanks sir for this help.
    I want to start youtube channel , and I finding these tools in cheap price. Thank u very much sir for this information.

  3. Ravi kumar Singh

    Brother can I get yr person number I want to talk to u personally……plss do the needful brother

  4. Thank you so much sir mujhe bss mic ki jarurt thi me confused th ki kon sa mic but kru but 270rs krleta hu sir i hav e request plz ye question ka answer hindi me dena sir aapke bare me kuch btao plz jese aap kaha se ho, aapka real name, plzzz sir

  5. राजेश कुमार कश्यप

    Hi sir
    प्रणाम सर
    सर मैं भी एक शायरी और मोटिवेशन चैनल शुरू कर ना चाहता हूं
    आप कुछ आपकी कीमती राय जरूर देना
    और सर आपके शुरू के 10 वीडियो पर व्यूज कितने आ जाते थे एक दिन मैं
    सर जरूर सपोर्ट करना
    और रिप्लाई भी करना

  6. Jitendra kumar saroj

    Sir apka javab nahi mera ek chanal hai aur log pasand bhi karte hai apke is motivation se ham jaise log bahut kuch kar sakte hai aur kar rahe hai

    Apka dil se abhar
    Love you sir
    Apki ek line mujhe hamesha yad hai

    जिंदगी की जंग में उम्र नही हौसला देखा जाता है
    खेलने वाला की शरीर नही जिगर देखा जाता है
    यु तो ताकत वर हाथी होते है पर जो कभी कभी गेम बदल दे उसे घोड़ा कहा जाता है
    ये एक वीडियो की लाइन है मुझे बहुत अच्छी तरह से याद है

    आपके aida के लिए बहुत बहुत धन्यवाद sir

    Jai hind वंदे मातरम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *