how to earn money online in india in hindi best methods

घर बैठे हजारों रुपये कैसे कमाएं? (How to Earn Money Online at Home in India)

क्या आप भी घर बैठे हजारो रुपये कमाना चाहते हैं? क्या आप स्टूडेंट है और अपने पैरेंट्स को पैसे कमाकर मदद करना चाहते हैं? क्या आपको जॉब नहीं मिल रहा? या आप जॉब तो कर रहे हैं लेकिन वहाँ से जितना पैसा आपको मिल रहा है उसमे आपको मजा नहीं आ रहा! तो इस पेज पर आपको ऐसे 10 तरीके बताए जाएँगे जिनसे आप अपने घर बैठे मोबाइल या लैपटाप और इंटरनेट से पैसा कमा सकते हो!

1. YouTube से (Earn Money Online at Home in India)

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आप में कुछ ऐसा talent होना चाहिए जिसके दम पर आप लोगो को अपना subscriber बना सको। इसके लिए आपको क्रिएटिव होना पड़ेगा और अपने कंटैंट पर ध्यान देना होगा। इसके साथ साथ आपको Audio Recording, Video Recording और इनकी एडिटिंग का भी अच्छा ज्ञान होना जरूरी है! अगर आप पहले से ही एक यूट्यूबर हैं और आपके videos में साउंड क्वालिटी अच्छी नहीं आ रही तो आप 1500 रुपये के अंदर में अच्छी क्वालिटी वाले माइक्रोफोन ऑनलाइन खरीद सकते हो!

अगर आप एक सिरियस YouTuber बनना चाहते हो तो आप मेरी लिखी हुई किताब भी से ले सकते हो जिसमे मैंने वो 101 टिप्स बताएं हैं जिनको अपना कर JeetFix चैनल नें 6 महीने में ही 10 लाख Subscribers बना लिए थे!

2. Freelancing से (Earn Money Online at Home in India)

Freelancing का मतलब है किसी से पैसे लेकर के उसको ऑनलाइन कोई सर्विस प्रोवाइड करवाना! जैसे कंपनी का लोगो बनाना, विडियो एडिट करना, गाने लिखना वगेरा। इसके लिए आपको कुछ बहुत ही फ़ेमस वैबसाइट पर अपना अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा और वह पर फिर आप अपनी सर्विस प्रोवाइड करवा सकते हैं! इनही मे से एक वैबसाइट बहुत फ़ेमस है Fiverr जिसमे आप अपना अकाउंट नीचे दी गयी लिंक से फ्री में बना सकते हो। अकाउंट बनने के बाद आपको अपनी प्रोफ़ाइल में वो सब “Gig” तैयार करने है जो आप काम कर सकते हो! जब भी कोई आपकी सर्विस लेगा तब आपको उसके बदले में पेमेंट मिलेगा।

यहा से Fiverr.com वैबसाइट जॉइन करे और देखें कि दूसरे लोग क्या क्या सर्विस दे रहें हैं! उनकी कोई एक सर्विस खरीद के देखें कि आप भी किस तरह से ये काम कर सकते हो!

3. Affiliate marketing से (Earn Money Online at Home in India)

Affiliate मार्केटिंग का मतलब है किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्टस को ऑनलाइन प्रोमोट करना। जैसे मानलों आपने अपने दोस्त को एक लिंक भेज दी Amazon से और यह बोल दिया कि इस से खरीद लेना। तो जब वो दोस्त उस लिंक से कुछ सामान खरीदेगा तो आपको उसका commission मिल जाएगा।

Affiliate अकाउंट बनाना बिलकुल फ्री है और आप यहा से amazon पर जाकर अपना Affiliate अकाउंट बना सकते हो!

4. Share Marketing से (Earn Money Online at Home in India)

Share मार्केटिंग एक ऐसी चीज है जो करोड़ पति भी बना सकती है और रोड पर भी ला सकती है! लेकिन अगर आपने एक बार share market को ढंग से समझ लिया तो फिर आप अच्छा खासा पैसा वहाँ से निकाल सकते हो! इसके लिए आपको एक Demat Account खोलना होता है जो online बैंक अकाउंट की तरह होता है। Demat अकाउंट खोलने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे अपने आधार और पैन कार्ड से कुछ मिनट में ही Demat अकाउंट खोल सकते हो! 5Paisa.com एक ऐसी वैबसाइट है जो ना केवल Demat अकाउंट फ्री में खोलती है बल्कि 250 rupay भी आपके अकाउंट में देती है! 5Paisa.com पर ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए यहाँ क्लिक करें!

5. Website बनाओ (Earn Money Online at Home in India)

अब आप सोचोगे कि वैबसाइट बनाने का क्या फाइदा है? देखो जब आप कोई वैबसाइट बना लेते हो और उसपर फिर लोग आने लग जाते हैं तो फिर उस वैबसाइट पर आप Google Adsense से advertisement अप्रूव करवा सकते हो! और फिर जितना ज्यादा traffic आपकी वैबसाइट पर आएगा, उतना ही आपका पैसा कमाने का Chance ज्यादा होगा! वैबसाइट बनाने के लिए आपको एक domain नाम चाहिए होगा जैसे कि jeetfix.com और एक चाहिए होस्टिंग जहा पर आप अपनी वैबसाइट के डाटा को रखोगे।

Search and buy domains from Namecheap

फिर इन दोनों को आपस में लिंक करना पड़ता है! वैबसाइट बनाने के लिए आप एक बहुत ही फ़ेमस वैबसाइट WordPress.com का सहारा ले सकते हो जहा पर बहुत ही आसान तरीके से आप एक दिन में भी वैबसाइट बना लोगे!

59 रुपये में होस्टिंग खरीदें:- https://bit.ly/2AlLcHP

Hostinger

सस्ता वैबसाइट hosting प्लान (99/-) स्टोरेज यहाँ से खरीदें: https://hostgator-india.sjv.io/EMv34

6. ITR Filing (Earn Money Online at Home in India)

income tax भरना इतना मुश्किल है नहीं जितना लोग समझते हैं और आजकल हर किसी के लिए income tax भरना जरूरी है तो अगर आप income tax भरना सीख लोगे तो आप अपना चार्ज लेकर दूसरों का income tax फ़ाइल करवा सकते हो! इसके लिए आपको इस वैबसाइट पर जाना होगा: https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home

7. Online पढ़ाना चालू करो! (Earn Money Online at Home in India)

कुछ ऐसी websites हैं जहां से आप online क्लाससेस देना चालू कर सकते हो! अगर आप पढ़ाई में अच्छे हो और आपकी किसी सब्जेक्ट पर अच्छी पकड़ है तो आप इन programmes को जॉइन कर सकते हो! जैसे कि Udemy, Unacadamy और Cuemath

8. Android App बनाना सीखो! (Earn Money Online at Home in India)

दोस्तों, Android app एक ऐसा काम है कि अगर आपने एक बार कोई अच्छी app बना दी और अगर वो बहुत सारे लोगो के मोबाइल में है और लोग उसको काम में लेते हैं तो फिर उसमे आप advertisement के जरिये अच्छे पैसे कमा सकते हो! इसके लिए आपको app बनाने के लिए language का आना जरूरी है और जब आप app बनालों तो google प्ले स्टोर पर उसको पब्लिश कर सकते हो!

यहा क्लिक करके Android App बनाने का कोर्स करें!

9. डोमैन (Domain) खरीदना और बेचना (Earn Money Online at Home in India)

डोमैन name एक तरह की ऑनलाइन प्रॉपर्टि है! मान लीजिये कि आपने एक डोमैन ले लिए (jaise गूगल.com, हालांकि ये असंभव है, पर फिर भी मानलों ले लिया) तो जब उस नाम की कोई कंपनी बनाई जाएगी तो उस कंपनी को अपना बिज़नस बढ़ाने के लिए वो डोमैन name भी चाहिए होगा! इस case में वो कंपनी आपको उस डोमैन name के लिए अच्छे खासे पैसे भी दे सकती है! अगर आप भी आज ही कोई डोमैन name खरीदना चाहते हो तो Godaddy पर जाये जहां से आपको 100 रुपये में भी एक डोमैन name मिल सकता है!

10. फोटोग्राफी से (Earn Money Online at Home in India)

अगर आपको फोटो खीचने का बहुत शौक है तो उस शौक को पैसो में बदलो! आज ही अपना अकाउंट shutterstock नामक वैबसाइट पर खोलो और वह से पैसा कमाना चालू करो! इस वैबसाइट से पैसा कमाने के लिए आपको फोटोग्राफी का अच्छा नॉलेज होना चाहिए। और आपके पास में फोटो का अच्छा खासा स्टॉक भी होना चाहिए तभी आप भारी मात्रा में पैसा कमा पाओगे!

अगर आप डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि आपको कौनसा काम choose करना चाहिए तो आप नीचे कोममेंट्स मे लिखे!

14 thoughts on “घर बैठे हजारों रुपये कैसे कमाएं? (How to Earn Money Online at Home in India)”

  1. मुझे वीडियो बनाना बहुत पसंद है बट में वीडियो शायरी का बनाता हूं और मेरा मतलब है कि इन लोगों को गलत रास्ता से हटाकर किसी अच्छे रास्ता पर लाना मेरा एक यूट्यूब पर चैनल भी है जिसका नाम है {एमडी इरशाद शायरी}(Md irshad shayri)

  2. Pratik Eknath vasu

    sir after lockdown share market will collapse or not . today’s pandemic affects share market or not. sir please reply

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *